1. धारा ने पकड़ा किनारा , जिले के कोनिया क्षेत्र में होने लगी कटान , बढ़ी धुकधुकी।
2. 77 मीटर के आंकड़े पर बह रही गंगा
कोइरौना/सीतामढ़ी (भदोही)। पखवाड़े भर से गंगा नदी के जलस्तर में तीव्र गति से वृध्दि जारी है। आज (शनिवार) थोड़ी देर पहले भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। शुक्रवार को भी मंदाकिनी के जलस्तर में बढोत्तरी दर्ज की गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह से रात तक जहां प्रति घण्टे गंगा के जलस्तर में करीब 3 सेमी की वृध्दि हो रही थी वहीं गुरुवार की रात करीब 1 बजे से जलस्तर वृद्धि की रफ्तार केंद्रीय जल बोर्ड के पैमाने पर 4 सेमी प्रति घण्टे दर्ज की गई। शुक्रवार की देर शाम तक जलस्तर बढ़ रहा था। गंगा का जलस्तर शुक्रवार शाम 6 बजे 76.92 मीटर के आकंड़े को पार कर गया। बढ़ते जलस्तर को देख तटीय इलाके के लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी है। गंगा की धारा अब किनारों से नाता जोड़ ऊंचाई पकड़ने को बेताब दिख रही हैं। त्रिपथगामिनी अब रौद्र रूप धारण करती दिख रही हैं। उफनती गंगा व पानी के तेज बहाव वाली धारा देख गंगा तटवासियों में हलचल बढ़ गई है। बारिश और मध्यप्रदेश की टोंस नदी व यमुुना नदी में जलवृद्धि के कारण गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है। वहीं इस दिशा में प्रशासन जहां खामोश बैठा हुआ है तो किसी जनप्रतिनिधि ने भी अब तक गंगा के स्थिति व कटान की जद में आ रहे इलाके का दौरा नही किया है। फिलहाल छेछुआ गांव में पिछले साल शासन द्वारा कराए गए आधुनिक बंधी के कार्य से काफी लाभ पहुंचा है।
भदोही के सीतामढी स्थित महर्षि वाल्मीकि घाट की सीढ़ियों तक पहुंचा गंगा के बाढ़ पानी
बता दें कि गत वर्षो में सर्वाधिक जलस्तर वर्ष 2013 में 81.200 मीटर रिकॉर्ड किया गया था। गंगा का पानी भदोही की पर्यटन स्थली सीतामढ़ी गंगा घाट के नीचे की दूसरी पक्की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहा है। वहीं सीतामढ़ी स्थित उड़िया बाबा आश्रम भी गंगा के पानी से बुरी तरह घिर गया है। डीघ के कोनिया परिक्षेत्र के छेछुआ व भुर्रा हरिरामपुर गांव में कटान ने तेजी पकड़ लिया है। गंगा के तेज बहाव का जलकुंभी व घासपात भी हिस्सा बन पूर्व दिशा की तरफ धारा के साथ बहते दिख रहे हैं। कोनिया क्षेत्र के तटीय इलाके की सैकड़ों एकड़ खेती गंगा नदी के पानी में समा गई है।
Post Views: 1,341 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिलीज किए हैं। वहीं, जल्द ही बोर्ड टॉपर लिस्ट की सूची भी घोषित कर दी है। हाईस्कूल में प्रियांशी ने टॉप […]
Post Views: 998 कोइरौना (भदोही)। आवास दिवस के अवसर पर रविवार को डीघ ब्लॉक क्षेत्र के नारेपार सहित अन्य गांवों में खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने दर्जनों आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके लाभार्थियों को चाबी सौंपा। बीडीओ ने नारेपार सहित अन्य गांव पहुंचकर पीएम आवास लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उन्हें आवास […]
Post Views: 2,141 लखनऊ। युवाओं के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया है। सीएम ने कहा है कि छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित की जाएगी परीक्षा। कहा, एसटीएफ की रडार में हैं परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले। कई […]