पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि आप सांसद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी जल शक्ति मंत्रालय से संबंधित 30,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के संबंध में गलत तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल किया है।
प्राथमिकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित है जिसे संजय सिंह ने 8 अगस्त को संबोधित कर दस्तावेज पेश किए थे, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें भाजपा विधायक अजय सिंह द्वारा जारी किया गया।
ये दस्तावेज जल जीवन मिशन के कुछ पहलुओं से संबंधित थे।
प्राथमिकी में अजय सिंह ने कहा कि आप सांसद ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में छेड़छाड़ के दस्तावेज पेश किए थे।