- पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने रविवार को केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा कवर को यह कहते हुए छोड़ दिया है कि अगर वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की रक्षा नहीं कर सकती हैं, तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा संरक्षित नहीं किया जाना चाहिए। चटर्जी ने एक ईमेल लिखकर केंद्र सरकार को अपने फैसले की जानकारी दी।
सांसद लॉकेट चटर्जी ने ईमेल में लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोग इतनी हिंसा का सामना कर रहे हैं और महिलाएं इस समय बहुत असुरक्षित हैं। आम लोगों के प्रतिनिधि के रूप में मैं अपने नागरिक की सुरक्षित करने में असमर्थ हूं। इसलिए मैं आपकी टीम द्वारा प्रदान किया गया अपना सुरक्षा कवर वापस लेना चाहता हूं और साथ ही सेवा के लिए धन्यवाद।
बता दें कि लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल के हुगली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। इस महीने की शुरुआत में भाजपा ने आरोप लगाया था कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में उसकी पार्टी के नौ कार्यकर्ता मारे गए हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोपों का खंडन किया था।