कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी वैव का शिकार होकर अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ गए है. कई भारतीय खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस लिस्ट में नया नाम है रेसरल पूजा ढांडा. पूजा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. ढांडा ने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता. वह नाइजीरिया के ओडुनायो अडेकुओरॉय के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में हार गईं. इसके कुछ महीनों के बाद उन्होंने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को 6 साल बाद महिला कुश्ती में मेडल दिलाया थाय ऐसा करने ली वो चौथी महिला पहलवान बन गई थी.
पूजा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं, जो लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वह खुद का टेस्ट करे और सेल्फ आईसलोट करें. मैंने भी खुद को आईसोलेट कर लिया है.” पूजा को इस साल फरवरी में हुए नेशनल कैंप में भी नहीं चुना गया था. न ही वह अब तक ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल कर पाई है.