Latest News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

भारत अफगानिस्तानमें खोलेगा दूतावास, काबुल और नयी दिल्ली के बीच शुरू होगी अतिरिक्त उड़ानें


नयी दिल्ली (आससे)। भारत अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास फिर से खोलेगा। नयी दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के साथ बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को यह घोषणा की। जयशंकर ने मुत्तकी से कहा कि मुझे काबुल में भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय दूतावास के स्तर तक ले जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। भारत ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल स्थित दूतावास बंद कर दिया था। एस जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री से कहा कि भारत और अफगानिस्तान के संबंध के लिए आपका दौरा काफी महत्वपूर्ण है। अफगानिस्तान के लोगों के शुभचिंतक होने के नाते भारत वहां की प्रगति में गहरी दिलचस्पी रखता है। उन्होंने कहा कि हम अपनी लंबी अवधि की साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद अफगानिस्तान ने जिस तरह की संवेदनशीलता दिखाई, उसकी हम प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत, अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भारतीय कंपनियों को अफगानिस्तान में खनन के लिए बुलाना भी काबिल-ए-तारीफ बात है। एस जयशंकर ने कहा कि हमें एक-दूसरे से बात करने के कई अवसर मिले हैं। एक बार पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद और दूसरी बार कुनार और नंगरहार भूकंप के बाद। हमारे बीच व्यक्तिगत रूप से होने वाली मुलाकात का विशेष महत्व है, क्योंकि इससे हमें विचारों का आदान-प्रदान करने, साझा हितों की पहचान करने और घनिष्ठ सहयोग बनाने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने अफगानिस्तान में आपदा के कुछ ही घंटों के भीतर सबसे पहले भारतीय राहत सामग्री भूकंप स्थलों तक पहुंचाई गई थी।
——————–