पीएम मोदी के साथ थे गहरे रिश्ते
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा,उन्होंने जापान को बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और दुनिया में एक बेहतर जगह बनाई । ”पीएम मोदी ने कहा “मैं पहली बार 2007 में शिंजो आबे से मिला था और तब से, हमारे बीच कई यादगार बातचीत हुई हैं। मैं उनमें से प्रत्येक को संजो कर रखूंगा। बता दें, शिंजो आबे ने भारत-जापान संबंधों को सक्रिय किया था।
दो बार जापान के पीएम रह चुके थे शिंजो आबे
शिंजो आबे दो बार जापान के पीएम रहे। वह जापान के सबसे युवा प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने बीमारी के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 2006-07 और फिर 2012-20 तक दो बार जापान के प्रधानमंत्री रहे। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कल देश को अपने लाइव संबोधन में कहा, “यह एक क्षमा योग्य कार्य नहीं है,” और अधिकारी “स्थिति को संभालने के लिए उचित उपाय करेंगे।” किशिदा ने आगे कहा कि शिंजो आबे को गोली मारने के पीछे के मकसद का पता नहीं चला है।
जापानी पीएम ने सभी से अनुरोध किया कि वे उस समय किसी भी राजनीतिक प्रभाव के बारे में अटकलें न लगाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके करीबी रिश्ते बताए जाते हैं। वर्ष 2021 में भारत ने अन्य हस्तियों के साथ शिंजो आबे को भी पद्म विभूषण से पुरस्कृत किया था।