Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

भारत में कोरोना से हाहाकार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 45 हज़ार से ज्यादा केस, 794 मरीजों की मौत


भारत में कोरोना वायरस के मामलों में होती बढ़ोतरी चिंता का विषय है। देश में रोजाना पिछले साल के मुताबिक महामारी के रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सामने आए मरीजों की संख्या 1,45,384 दर्ज हुई है। वहीं नए मामलों के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या 0,46,631 पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ा के अनुसार इस बीच देश में 1,45,384 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 32 लाख पांच हजार 926 हो गई है। वहीं इस दौरान 77,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

एक्टिव केस 67,023 बढ़कर 10,46,631 हो गए हैं। इसी अवधि में 794 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गयी है। देश में रिकवरी रेट आंशिक घटकर 90.80 फीसदी और एक्टिव केस का रेट बढ़कर 7.93 प्रतिशत हो गया है जबकि डेथ रेट घटकर 1.28 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के एक्टिव केस में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केस 13,301 बढ़कर 5,36,063 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 45,391 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2695148 पहुंच गयी है जबकि 301 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57329 हो गया है।