Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

RRB NTPC CBT 2 Date 2022: 9 मई से आयोजित होगा रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए दूसरा चरण,


नई दिल्ली, । RRB NTPC CBT 2 Date 2022: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानि सीबीटी 2 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न रेलवे जोन में ग्रुप के 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण की परीक्षा यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 2) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 को जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का आयोजन 9 और 10 मई 2022 देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

इन पदों के लिए होगी सीबीटी 2 परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, घोषित तारीखों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के दूसरे चरण का आयोजन सिर्फ भर्ती के पे-लेवल 4 और 6 के लिए किया जाएगा। वहीं, पे-लेवल 2, 3 और 5 के लिए सीबीटी 2 की तारीखों की घोषणा बोर्ड द्वारा बाद में की जाएगी।