Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

नागपुर में खुला बर्ड रेस्‍टोरेंट, मोर ही नहीं अन्‍य पक्षी भी आते हैं भोजन का लुत्‍फ उठाने


 नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर (Nagpur) के राजभवन (Raj Bhawan) में पहाड़ी इलाके के पास पक्षियों और मोर के लिए एक बर्ड रेस्टोरेंट (bird restauran) खोला गया है।रमेश योले ने बताया कि ये बर्ड रेस्‍टोरेंट उन्‍होंने खुद के पैसों से खोला है। इसमें 80 हजार रुपये का खर्च आया है। यहां मोर समेत सभी तरह के पक्षी भोजन के लिए आते हैं।

कानों में गूंजता रहता है मधुर कलरव

ये रेस्‍टोरेंट घनी हरियाली के बीच बनाया गया है, प्रतिदिन बड़े पैमाने पर पक्षी यहां अपनी भूख शांत करने आते हैं। राजभवन के बीच लंबे लंबे-चौड़े क्षेत्र के बीच में इस अनोखे रेस्‍टोरेंट का निर्माण किया गया है। यहां भोजन के लिए मोर, तोते, गिलहरी व अन्य पक्षियों की यही भीड़ लगी रहती है। इस अनोखे रेस्‍टोरेंट के लिए काफी मात्रा में अनाज दान से ही मिल जाता है। इसकी वजह से यहां 165 प्रजाति के पक्षियों को अन्‍न और जल की कोई कमी नहीं होती। साल भर पक्षियों का मधुर कलरव कानों में गूंजता रहता है।