Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

भारत में लगातार बढ़ रहा Apple का बाजार, कभी बिकते थे इक्का-दुक्का iPhone;


नई दिल्ली, । iPhone निर्माता एपल अगले हफ्ते भारत में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहा है। इसे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एपल का बड़ा कदम माना जा रहा है। ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से विकास कर रही है और लोगों की आय में इजाफा हो रहा है।

अगले हफ्ते एपल स्टोर्स की शुरुआत

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एपल का पहला स्टोर मुंबई के कमर्शियल जोन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 18 अप्रैल को खुलने जा रहा है और वहीं, दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलेगा।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के इन नए स्टोर का उद्घाटन करने के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक भारत आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सात साल के बाद कुक की भारत यात्रा होगी। बता दें, कुक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट को लेकर कह चुके हैं। वे काफी बुलिश हैं।

 

भारतीय बाजार पर एपल की निगाहें

एपल की भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत की है। इसके बाद कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से विकास कर रही है। इस वजह यहां प्रीमियम फोन की मांग में भी इजाफा हो रहा है। इस कारण एपल की कोशिश है कि भारत में मार्केट शेयर को बढ़ाया जाए।

बता दें, वित्त वर्ष 2021-22 में एपल की भारत से आय 45 प्रतिशत बढ़कर 4.03 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी 3 प्रतिशत बढ़कर 150 मिलियन डॉलर हो गया है।

jagran

चीन पर निर्भरता कम करना

एपल के ज्यादातर उत्पादों का निर्माण अभी चीन में होता है। यूएस और चीन के बीच तनातनी के चलते एपल की कोशिश वहां से निकलकर अपनी प्रोडक्शन लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट करना है। इसी कारण एपल का भारत पर खास फोकस है।