Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

भोपाल में स्कूली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने पर बवाल, हिंदू संगठनों में आक्रोश, बैरसिया थाने का किया घेराव


भोपाल। भोपाल के बैरसिया इलाके में छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने और बात करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए बैरसिया थाने का घेराव किया और शेष आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

बात करने के लिए बनाते थे दबाव

मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया थाना क्षेत्र में कुछ छात्राओं को युवक अश्लील मैसेज भेज रहे थे। यही नहीं, कई दिनों से अश्लील मैसेज भेजने के बाद वे छात्राओं पर इस बात का दबाव भी बना रहे थे कि वे बात करें। छात्राओं के मना करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि अश्लील वीडियो में काट छांट (मॉर्फ) करके ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस पर छात्राओं ने बैरसिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस घटना के एक आरोपी अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।