Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तीन सप्ताह की गिरावट के बाद 2.73 बिलियन डॉलर बढ़ा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार


नई दिल्ली, । तीन सप्ताह की गिरावट के बाद भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 2.73 अरब डॉलर बढ़ गया है। 24 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserves) 2.734 बिलियन डॉलर बढ़कर 593.323 बिलियन डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली।

भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति (Forex Assets) विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 24 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान भारतीय विदेशी मुद्रा संपत्ति में 2.334 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। 2.334 अरब डॉलर की बढ़त के साथ भारतीय विदेशी मुद्रा संपत्ति 529.216 अरब डॉलर हो गई है। इसके अलावा, सोने का भंडार 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.926 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 55 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.210 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश की आरक्षित स्थिति (Reserve Position) 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.970 अरब डॉलर हो गया है।

17 जून को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में वैश्विक मंदी की बढ़ती चिंताओं के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय इक्विटी से जमकर पैसा निकाला है। एनएसडीएल (National Securities Depository Limited) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में अब तक उन्होंने 217,619 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 10-10 फीसद से ज्यादा की गिरावट आई है। एफपीआई की जारी बिकवाली से भंडार 5.87 बिलियन डॉलर घटकर 590.588 बिलियन डॉलर हो गया।