Latest News मनोरंजन

मई की इस डेट को रिलीज होगी सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’,


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने अपने फैंस के लिए के न्यूज शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. फैंस को एक लंबे वक्त से उनकी फिल्म राधे की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. जोकि अब खत्म हो चुका है.

सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए राधे की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया है कि आज से ठीक दो महीने बाद राधे 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने फिल्म से जुड़ा हुआ एक पोस्टर भी शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने…

इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मेन किरदार में है. फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रेजेंट किया है. इसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया है.बताते चलें कि बिग बॉस 14 में फिनाले से ठीक पहले फिल्म की टीम फिल्म का प्रमोशन करने शो में पहुंची थीं. उनके साथ रणदीप हुड्डा भी यहां पहुंचे थे. उस वक्त सलमान ने कहा था कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.