मऊ

मऊ में विवादित दावत खाने पर 100 मेहमानों पर केस, मंहगा पङा विवादित अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होना


 मऊ।जनपद में एक अजीबोगरीब घटना में विवादित दावत खाने के आरोप में मेजबान सहित 101 मेहमानों पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया है।वादी लेखपाल सर्वेश सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी जगदीपुर ने शुक्रवार को सरायलखंसी थाने में धारा 143,186,188,189,323,504 भादवि के तहत एफआईआर कराया।उल्लेखनीय है कि गत 16 फरवरी को जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डाक्टर पीएल गुप्त की बहू डाक्टर सुकृति वर्मा के नये गुप्ता डायग्नोस्टिक एवं इमेजिंग सेंटर का जिला जज द्वारा उद्गाटन होना था।जिनके पहुंचने के पहले ही प्रशासनिक अधिकारी उक्त अस्पताल को सील करने पहुंच गये।जिससे दोनों पक्षों में तीखी झङप हो गयी।चिकित्सक के समर्थन में आईएमए और कतिपय अधिवक्ताओं ने भी अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।अंततः अस्पताल सील नहीं हो सका और उच्चाधिकारियों को बैरंग वापस लौट जाना पङा।इसी मामले में शुक्रवार को चिकित्सक और 100अज्ञात लोगों पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने,सरकारी काम में बाधा डालने आदि आरोपों में एफ आई आर दर्ज होने के बाद चिकित्सक के अस्पताल के उद्घाटन की दावत उङाने वाले बगले झांकते नज़र आ रहे हैं।