मऊ

मऊ में नाजायज़ असलहों के तीन सौदागर गिरफ्तार:रिपोर्ट/अप्पू सिंह


 

*03 शातिर अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 02 पिस्टल व एक रिवाल्वर सहित कुल 07 अवैध असलहा व एक मोटरसाईकिल बरामद-*
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस व थाना कोपागंज पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 25.10.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भदसामानवपुर हाइवे तिराहे के पास खड़े तीन संदिग्धों को पकड़कर उनके कब्जे से 04 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद पिस्टल 9 एमएम, 01 अदद पिस्टल .32 बोर, एक अदद रिवाल्वर .32 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस .32 बोर, 02 मोबाइलफोन, 04 हजार 100 रुपये व एक अदद मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा अपना नाम क्रमशः सलीम पुत्र स्व0 सरमत निवासी मुहल्ला महतवाना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, बृजेश यादव पुत्र स्व0 रजई यादव निवासी अब्दुल्लाहपुर मंहगूपुर थाना चिरैयाकोट मऊ व जैन उर्फ अमन पुत्र इस्तेखार निवासी हमीदपुर थाना घोसी मऊ बताया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध असलहे खरीदकर बेंचते हैं, इसी से अपनी जरुरतें व शौक पूरा करते हैं। असलहा खरीदने व बेचने की बात शमशाद व उसकी पत्नी सबाना खातून निवासी हमीदपुर थाना घोसी मऊ से होती है। शमशाद अपनी पत्नी सबाना खातून व जैन उर्फ अमन के माध्यम से असलहा उपलब्ध कराता है, आज भी बात शमशाद से हुई थी असलहा देने की जिसका 40 हजार रुपया पहले ही दे दिया था। आज शमशाद की पत्नी सबाना खातून अपने सहयोगी जैन उर्फ अमन के साथ आयी थी तथा 30 हजार रुपये लेकर चली गयी।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
*1.* सलीम पुत्र स्व0 सरमत निवासी मुहल्ला महतवाना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।
*2.* बृजेश यादव पुत्र स्व0 रजई यादव निवासी अब्दुल्लाहपुर मंहगूपुर थाना चिरैयाकोट मऊ।
*3.* जैन उर्फ अमन पुत्र इस्तेखार निवासी हमीदपुर थाना घोसी मऊ।

*वांछित अभियुक्त-*
*1.* मो0 शमशाद पुत्र अमानतुल्ला व उसकी पत्नी *2-* सबाना खातून निवासीगण हमीदपुर थाना घोसी मऊ।

*बरामदगी-*
*1.* 04 अदद अवैध तमंचा 315 बोर।
*2.* 01 अदद पिस्टल 9 एमएम।
*3.* 01 अदद पिस्टल .32 बोर।
*4.* एक अदद रिवाल्वर .32 बोर,
*5.* 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस .32 बोर।
*6.* 02 मोबाइलफोन, 04 हजार 100 रुपये।
*7.* एक अदद मोटरसाईकिल।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 श्री गंगासागर मिश्र मय हमराहियान।

उ0नि0 श्री सुनील कुमार मलिक, प्रभारी एसओजी टीम मय हमराहियान।

आरक्षी श्री विवेक सिंह, प्रभारी सर्विलांस, मय टीम।