जौनपुर

मकान का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी


  • एक लाख 20 हजार नकद सहित सात लाख के जेवर उड़ाये, एक किमी दूर बगीचे में मिली फ्रीज और वाशिंग मशीन
    बक्शा। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूराशेरखा रन्नो गांव के एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित घर में रखे जेवरात समेत करीब 10 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय भुक्त•ोगी इलाज कराने लखनऊ गया था। शनिवार को भीषण चोरी की सूचना पर पहुँचे भुक्त•ोगी ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर पीएसी कैम्प कर रही है बावजूद इसके किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी।
    बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी ताज मोहम्मद और उनके भाई मोहम्मद इलियास का परिवार एक ही मकान में रहता है। ताज मोहम्मद रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते है। इन दिनों अपनी पत्नी नेहा कौसर के इलाज के सिलसिले में घर आए हैं। वह पत्नी, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए थे। मकान में ताला बंद था। सुबह ताज मोहम्मद के छोटे भाई नूर मोहम्मद ने मकान का ताला टूटा देख शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। नूर मोहम्मद ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देते हुए भाई ताज मोहम्मद को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की परन्तु चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। चोरी की सूचना पर लखनऊ से घर पहुँचे ताज मोहम्मद ने थाने पर जाकर घटना की तहरीर पुलिस को दी। भुक्त•ोगी के अनुसार चोर मकान के अंदर 4 कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख बीस हजार नकद, सात लाख से अधिक कीमत की ज्वेलरी, सिलाई मशीन, कपड़े, वाशिंग मशीन, फ्रीज और गृहस्थी के अन्य सामान उठा ले गए। फ्रीज और वाशिंग मशीन घर से एक किलोमीटर दूर बगीचे में मिली।