Post Views:
698
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम पंचायत परवासा के अंतर्गत आने वाले खुसोर गांव में एक कुएं में गोवंश मिलने से तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव व एसपी मोनिका शुक्ला गांव पहुंचे। गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के आठ थानों के पुलिस बल को तैनात किया गया है।
नटेरन तहसील मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर स्थित खुसोर गांव में करीब 150 घर हैं, जिनमें मुस्लिम घरों की संख्या 50 बताई गई है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गांव से सटे एक किसान के खेत में स्थित एक कुएं में गाय के सिर-पैर देखे गए। यह खबर फैलते ही खुसूर समेत आसपास के गांवों के लोग जमा हो गए। गुस्साई भीड़ ने गांव के बीच में एक स्थल पर घुसकर माइक सेट, कूलर, पंखे में तोड़फोड़ की।