Latest News मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश: बोलने का मौका नहीं मिला तो राज्यपाल के सामने भड़क उठे कांग्रेस विधायक,


  • मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान बोलने का मौका नहीं मिलने पर कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भड़क उठे। यह कार्यक्रम डिंडौरी जिले में हो रहा था और इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मौजूद थे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में विधायक मरकाम बोलते सुनाई दे रहे हैं कि आप गवर्नर हैं। आपकी जिम्मेदारी है कि आपको सबको लेकर चलना है।

लाभार्थियों के लिए था कार्यक्रम
बताया जाता है कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल अपने दो दिवसीय डिंडोरी जिले के प्रवास के दौरान मंगलवार को बैगाचक क्षेत्र के ग्राम चाड़ा पहुंचे। यहां प्रशासन ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए राज्यपाल का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सम्पतिया उइके के संबोधन के बाद राज्यपाल ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन ही किया जा रहा था। तभी क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम उठे और अपने बाजू में लगे स्पीकर से जनता को संबोधित करने लगे।