Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

‘ममता से भीख नहीं मांगी’, बंगाल सीएम ने लोकसभा चुनाव के लिए 2 सीटें की ऑफर तो भड़के अधीर रंजन


, नई दिल्ली। Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडी गठबंधन में दरार आती दिख रही है। कभी सपा कांग्रेस पर हमला कर देती है तो कभी टीएमसी। इस बीच सीट शेयरिंग को लेकर एक बार फिर घमासान मच गया है।

ममता पर भड़के अधीर रंजन

सीट बंटवारे पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी की असली मंशा सामने आ गई है। वे कह रहे हैं कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटें देगी। उन सीटों पर पहले से ही कांग्रेस के सांसद हैं। वे हमें क्या नया दे रहे हैं? अधीर ने कहा कि हम ममता से भीख नहीं मांग रहे हैं।

कांग्रेस अकेले लड़ सकती हैः अधीर

अधीर रंजन ने कहा कि हमने ये दो सीटें ममता बनर्जी और भाजपा को हराकर जीती हैं। वे हम पर क्या एहसान कर रहे हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे में ममता बनर्जी पर कौन भरोसा करेगा? अधीर ने कहा कि हम दिखा देंगे कि कांग्रेस अकेले लड़ सकती है और अपने दम पर अधिक सीटें जीतने में सक्षम है। हमें दो सीटों के साथ ममता की दया पर रहने की जरूरत नहीं है।