हिमाचल (Himachal News) के चंबा जिले के चुराह में एक विवाहिता महिला से छेड़छाड़ के मामले में समझौते के बाद फिर से दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। युवक का आरोप है कि उसे पीटा गया मल-मूत्र खिलाया गया और जूते चटवाए गए। दूसरी ओर महिला का कहना है कि युवक ने उसका पीछा करते हुए अश्लील हरकत किया था।
युवक का आरोप है कि वह छह अक्टूबर को भंजराड़ू आया हुआ था। इस दौरान एक व्यक्ति उसे जरूरी काम का हवाला देकर हेलीपैड ले गया। जहां उसके साथ मारपीट की गई।





