प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को वैश्विक स्वरूप देने के लिए तैयारी तेज हो गई है। संगम नगरी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जनसमागम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुल 25 मेगा इवेंट होंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की छह इवेंट कंपनियां हायर की जा रही हैं। कंपनियों को आबद्ध करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन मेगा इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के एक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो कार्यक्रम भी शामिल हैं। राष्ट्रपति महाकुंभ के शुरू होने के बाद आएंगी जबकि प्रधानमंत्री शुरू तथा अंत में आएंगे। राष्ट्रपति भवन तथा पीएमओ से तिथि के लिए शासन स्तर पर वार्ता शुरू हो गई है। वर्ष 2019 के दिव्य व भव्य कुंभ में भी प्रधानमंत्री मोदी दो बार आए थे।