Latest News महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पालघर में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं


  • महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार को भीषण आग लग गई. यह आग बोईसल-तारापुर एमआईडीसी इलाके की एक कंपनी के बाहर कैमिकल टैंकर में लगी. इसके बाद आग की लपटें फैलते हुए पास में पड़ी प्लास्टिक की पाइप में जा लगी.

आग को बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी तरह के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि आग की तेज लपटें निकल रही हैं और वहां पर रखी प्लास्टिक की पाइप्स पर वह आग फैलती जा रही है. आग के साथ धुएं की तेज गुब्बार भी निकले हुए देखी जा रही है.