News TOP STORIES महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में अब अकेले ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, पार्टी अध्यक्ष नाना पटोले सीएम उम्मीदवार बनने को तैयार


  1. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद से ही सियासती उठापठक का दौर जारी है। राज्य की गठबंधन सरकार में शिवसेना और एनसीपी के अलावा कांग्रेस भी शामिल है, लेकिन कांग्रेस के नए पैंतरे ने महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़ ला दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एलान किया है कि महाराष्ट्र का अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले ही लड़ेगी। बता दें, कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार में अपनी अनदेखी को लेकर कई बार सवाल खड़ा किया जा चुका है। बड़ी बात यह भी है कि पटोले ने इस एलान के साथ मुख्यमंत्री बनने की इच्छा भी जाहिर की है।