Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने भारत सहित 26 देशों की यात्रा पर लगाया कड़ा बैन


  • इस्लामाबादः कोरोना वायरस की चौथी लहर से खौफजदा पाकिस्तान ने हवाई यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत समेत 26 देशों की हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने इन सभी 26 देशों को सी कैटेगरी में डाल दिया है। अपने देश में कोरोना के संकमण को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला लिया है।

पाक ने भारत, ईरान, बांग्लादेश, भूटान, इंडोनेशिया, ईराक, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, फिलीपींस, अर्जेंटीना, ब्राजील, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनिशिया, बोलिविया, चिली, कोलंबिया, कोस्टारिका, डोमिनिका, इक्वाडोर, नामिबिया, पैरागुआ, पेरू, त्रिनिडाड, टोबैको, उरुग्वे। बता दें कि इन सभी देशों को पाकिस्तान ने सी कैटेगरी में रखा है, यानी कि यहां के यात्रियों को पाकिस्तान में यात्रा करने पर प्रतिबंध है।