Latest News मनोरंजन

मानहानि केस: KRK ने दी Salman Khan को खुली चुनौती, बोले- ‘7 जून को खोलूंगा कच्चा चिट्ठा’


  • मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) के बीच खुली जंग छिड़ गई है। हाल ही में सलमान खान ने केआरके पर मानहानि का मुकदमा (Defamation Case) दर्ज कराया है। जिसपर कोर्ट में पहली सुनवाई भी हो चुकी है। माना जा रहा था कि दबंग खान ने कमाल राशिद खान पर राधे का नेगेटिव रिव्यू (Radhe Negative Review) दिए जाने की वजह से केस दर्ज कराया है। लेकिन सलमान के वकील के जरिए कोर्ट में दिए गए बयान से ये अलग ही मामला मालूम हुआ है।

सलमान खान के वकील ने कोर्ट में ये साफ करते हुए कहा है कि कमाल राशिद खान पर मानहानि का मुकदमा राधे के नेगेटिव रिव्यू की वजह से नहीं दर्ज कराया गया है। बल्कि केआरके ने अपने कई सारे ट्वीट और वीडियो के जरिए सलमान खान को करप्ट और उनके ब्रैंड बीइंग ह्यूमन (Being Human) को फ्रॉड बताया है। जिसकी वजह से उनपर ये केस बनता है।

केआरके (KRK) को कई बार ये दावा करते पाया गया है कि सलमान खान का ब्रैंड बीइंग ह्यूमन (Being Human) फ्रॉड है और मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त है। क्रिटिक अक्सर ही सिर्फ अटेंशन पाने के लिए सलमान खान और उनके ब्रैंड को ट्रोल करते नजर आते हैं। वहीं, इस मामले में कमाल राशिद खान के वकील ने कहा है कि केआरके कोर्ट की अगली तारीख तक सलमान खान को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे।