फिरोजाबाद, । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने फिरोजाबाद में भाजपा सरकार पर करारे हमले किए। प्रोफेसर राम गोपाल अचल पैलेस में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे थे। उन्होंने कहा हमने कई बार आबादी के हिसाब से आरक्षण लागू करने की मांग उठाई है, लेकिन केंद्र सरकार पिछड़ों और दलितों का भला नहीं होने देना चाहती है। नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि सत्ता और उद्योगपतियों के गठजोड़ से केंद्र और प्रदेश सरकार चल रही है। अगर कोई इनके विरुद्ध बोलने की हिम्मत जुटाता है तो उसे ईडी और सीबीआइ का भय दिखाकर चुप कर दिया जाता है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर 2024 में फिर से भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल सकती है, इसलिए पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप भी लगाया।