Post Views:
697
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण देश-दुनिया में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. अब जब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है तो कई देश इन प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं. इसका असर पर्यटक स्थलों पर देखने को मिल रहा है. भारत की बात करें तो हिमाचल के मनाली, शिमला और उत्तराखंड के मसूरी में पर्यटकों की बड़ी संख्या देखने को मिली. अब उन पर्यटकों के लिए राहत की खबर आई है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने को बेताब हैं. दरअसल मालदीव (Maldives) ने 15 जुलाई से भारतीय पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोलने का ऐलान किया है. इससे पहले मालदीव ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर भारतीय पर्यटकों पर रोक लगा दी थी. अब मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने घोषणा की है कि मालदीव दक्षिण एशियाई देशों, जिनमें भारत भी शामिल हैं, के पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है. उनके अनुसार 15 जुलाई से इन देशों के पर्यटक मालदीव आ सकेंगे. साथ ही सरकार कोविड 19 के हालात पर भी नजर बनाए रखेगी.
गो फर्स्ट या गो एयर की फ्लाइट
पहले गो एयर और अब गो फर्स्ट के नाम से जानी जाने वाली एयरलाइंस 15 जुलाई से मालदीव की राजधानी माले से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू करने की प्लानिंग कर रही है. गो फर्स्ट के शेड्यूल के अनुसार अभी शुरू में 20 दिनों के लिए हफ्ते में दो दिन गुरुवार और रविवार को फ्लाइट का संचालन होगा. इसके बाद इसका शेड्यूल बढ़ाकर हफ्ते में 4 दिन किया जा सकता है. इनमें बुधवार और शनिवार भी जोड़ा जाएगा. यह 4 अगस्त से हो सकता है. इसके बाद गो फर्स्ट 3 सितंबर से मालदीव के लिए रोजाना फ्लाइट चलाने की योजना पर भी काम कर रही है.