Latest News करियर राष्ट्रीय लखनऊ

UPTET Result 2022: updeled.gov.in पर रखें नजर, किसी भी वक्त रिलीज हो सकता हैं यूपीटीईटी रिजल्ट


नई दिल्ली, । UPTET Result 2022: यूपीटीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यूपीबीईबी वेबसाइट updeled.gov.in पर कड़ी नजर बनाए रखें, क्योंकि नतीजे किसी भी वक्त रिलीज हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, लखनऊ, यूपीबीईबी (Uttar Pradesh Basic Education Board, Lucknow, UPBEB) अब किसी भी वक्त यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर सकता है। दरअसल, राज्य में पहले यूपी चुनाव और फिर उनके नतीजों के चलते रिजल्ट घोषित करने में समय लगा है लेकिन अब चूंकि उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है तो ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपीटीईटी 2022 परिणाम (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET 2022) आज (26 मार्च) या फिर कल तक घोषित हो सकता है। हालांकि इस संबंध में यूपीबीईबी लखनऊ की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर कड़ी नजर रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

 

यूपीबीईबी की ओर से 23 जनवरी को परीक्षा आयोजित करने के बाद द्वारा परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। इसके बाद अब उम्मीदवार अपने परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं परीक्षा में अभ्यर्थियों की संखया की की बात करें तो परीक्षा के लिए कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसमें प्राथमिक स्तर के लिए 12,91,627 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8,73,552 शामिल थे, जो यूपीटीईटी-2021 के लिए पंजीकृत थे। वहीं प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए, कुल 2,532 परीक्षा केंद्र, और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए, पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 1,733 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।