नई दिल्ली। मुंबई के वर्सोवा अंधेरी (वेस्ट) इलाके के यारी रोड पर स्थित एक गैस के गोदाम में बुधवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस हादसे में अभी तक 4 लोगों के घायल होने की खबर है। मुंबई में बीते 24 घंटों में आग लगने की यह तीसरी घटना सामने आई है।
सबसे पहले, तलोजा औद्योगिक क्षेत्र में चार कारखानों में एक बड़ी आग लग गई, फिर शिवसेना कार्यालय के करीब वर्सोवा मछली बाजार के पास एक और आग लग गई, और तीसरी घटना ठाणे के वाग्ले एस्टेट में मोडेला कंपाउंड के सैंपल फ्लैट के कमरों में हुई।