News TOP STORIES महाराष्ट्र राष्ट्रीय

‘मुंबई में 11 जगह बम रखे हैं…’ RBI को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला आरोपी वडोदरा से गिरफ्तार


मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी पर मुंबई पुलिस ने शिकंजा कसा है। आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरप्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे वडोदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंगलवार को आरबीआई को धमकी भरा ईमेल भेजा था।

आरबीआई को आया था धमकी भरा मेल

गौरतलब है कि आरोपी ने मंगलवार को आरबीआई को मेल पर धमकी दी थी। शख्स ने मेल में लिखा था कि आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अंदर बम रखा है। आरोपी ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस्तीफा भी मांगा था।