चंदौली

मुगलसराय। रिक्शाा चालकों में गमछा, मास्क का वितरण


मुगलसराय। परिवर्तन सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में रिक्शा चालकों के मध्य उमस भरी गर्मी को देखते हुए भारी संख्या में गमछा, मास्क व मीठा का वितरण किया गया। साथ ही अपील की गई कि मास्क लगाकर ही अपने सवारी को गंतव्य तक पहुचाने का कार्य करें। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि हमारे रिक्शा चालक भाई हर प्रकार के मौसम में अपनी जीविका चलाने के लिए रिक्शा चलाता है तथा बारिश या धुप या सर्दी या गर्मी, रिक्शा वाला बिना शिकायत किए अपना कार्य करता है। आज उमस भरी गर्मी को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया कि इनको मास्क के साथ साथ गमछा भी दिया जाए जिससे यह लोग इस चिलचिलाती धूप से बच सके। साथ ही यह भी बताया कि आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। जिसको भी अगर शक होता है तो तत्काल जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। वही समिति के संयुक्त सचिव शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सामाजिक दूरी के साथ साथ मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी लगातार करते रहे और लोगो को भी जागरूक करने का कार्य करे। इस मौके पर समिति के महासचिव प्रभाकर सिंह, नगर सचिव एस फाजिल, सचिव विश्वजीत मुखर्जी, प्रदीप गुप्ता, शाजिद सिद्दिकी, कृष्णा जायसवाल, हर्षित शर्मा आदि उपस्थित रहे।