मुगलसराय। परिवर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में चकिया तिराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नगर सचिव एस0 फाजिल को रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीपी द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया था जिसके मद्देनजर समिति के पदाधिकारियों द्वारा एस0 फाजिल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि रक्त दान महादान है रक्तदान से जहाँ किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है वहीं रक्तदान करने वाला व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। इस मौके पर शादाब आलम, प्रभाकर सिंह, सचिव विश्वजीत मुखर्जी, प्रदीप कुमार, गुरदीप सिंह, संजय जायसवाल आदि रहे।