Latest News खेल नयी दिल्ली

मेडल जीतने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी सिंधु को बधाई, बोले- वह भारत का गौरव


  • भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. सिंधु की जीत पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनको बधाई दी है. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीवी सिंधु की जीत ने भारत को गौरवान्वित किया है. उसने ऐसा दो बार किया है, ऐसा करने वाली वह दूसरी एथलीट है. खेल मंत्री ने कहा कि आज खेल में उनका दबदबा था. एक के बाद एक, चाहे मीराबाई चानू, सिंधु, अब हम भी लवलीना से (एक पदक) की उम्मीद कर रहे हैं.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि किसी भी क्षेत्र को लें, जहां भी महिलाओं को अवसर मिला है, उन्होंने बहुत अच्छा किया है. ओलंपिक में शटलर पीवी सिंधु का प्रदर्शन साबित करता है कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अच्छा काम कर रही है. खेल में भी बेटियों ने दूसरों को पछाड़ा है. रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली छठी सीड सिंधु ने मुशासहीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-1 पर आठवीं सीड बिंग को 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी दूसरी एथलीट बन गईं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था. रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था. यही नहीं, पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली सिधु दूसरी भारतीय हैं. सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था.