- मेरठ, : उत्तर प्रदेश के मेरठ शराब पीने के बाद चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जाएगा।
मामला इंचौली थाना क्षेत्र के गांव साधारणपुर का बताया जा रहा है। इस गांव में सोमवार को शराब पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली। इंचौली थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जाएगा। उधर, सूचना मिलने पर सीओ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।