Lord Of The Rings- The Rings Of Power लॉर्ड ऑफ द रिंग्स एक फेंटेसी वेब सीरीज है जो इसी शीर्षक से आयी फिल्मों का प्रीक्वल है। तीन फिल्मों की यह सीरीज दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय है इसलिए अब इससे जुड़ी वेब सीरीज का भी इंतजार बेसब्री से हो रहा है।नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय ओटीटी बाजार तेजी से फल-फूल रहा है और कंटेंट की सूनामी विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर देखी जा सकती है। जैसे-जैसे दर्शकों का रुझान ओटीटी कंटेंट की ओर बढ़ रहा है, प्लेटफॉर्म्स भी भारतीय दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में ला रहे हैं। इनमें से कुछ तो मेगा बजट होती हैं। ऐसी ही एक सीरीज अब प्राइम वीडियो पर आने वाली है, जिस पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। माना जा रहा है, जब यह सीरीज रिलीज होगी तो दुनियाभर में तहलका मच जाएगा। इस सीरीज के किरदारों के पोस्टर देखकर तो कम से कम यही कहा जा सकता है।
प्राइम वीडियो की सीरीज का नाम है लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ पॉवर (Lord Of The Rings- The Rings Of Power)। यह सीरीज एपिक फेंटेसी फिल्म सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के सिलसिले को आगे बढ़ाएगी।
प्राइम वीडियो द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, यह द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्म सीरीज की प्रीक्वल सीरीज है, यानी इस वेब सीरीज में उन घटनाओं को दिखाया जाएगा, जो फिल्म में दिखाये गये घटनाक्रम से पहले घटी हैं। इसका टीजर इसी साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था और अब इस कहानी के प्रमुख किरदार ओर्क्स का फर्स्ट लुक साझा किया गया है, जिसने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है।