लंदन, । विश्व बैंक (World Bank) ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रभावों से उबर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था पर रूस यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) की दोहरी मार पड़ी है। इसके चलते कई देशों में आर्थिक मंदी (Recession) की आशंका गहरा गई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने बीबीसी की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) के प्रभावों से यूरोप ही नहीं पूर्वी एशिया भी प्रभावित होगा। विश्व बैंक (World Bank) ने चेताया है कि यूरोप और पूर्वी एशिया के कई देश आर्थिक मंदी की चपेट में आ सकते हैं।
विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविस मैल्पस (World Bank President David Malpass) ने कहा कि पूरी दुनिया में ईंधन और खाद्य की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मुद्रास्फीतिजनित मंदी (stagflation) की संभावना और भी बढ़ गई है। मुद्रास्फीतिजनित मंदी यानी स्टैगफ्लेशन (stagflation) उस आर्थिक हालात को कहते हैं, जब आर्थिक विकास दर स्थिर रहती है लेकिन महंगाई और बेरोजगारी दर में तेजी बढ़ोतरी होती है। इससे निपटना किसी भी मुल्क के लिए बेहद मुश्किल होता है।