Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को चेताया,


नई दिल्ली। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से कहा है कि वह अपने डिग्री और कोर्सों की नए सिरे से समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें उनकी डिग्रियां और उनके नाम यूजीसी की अधिसूचना के मुताबिक ही हो। साथ ही कहा है कि यदि ऐसा नहीं है तो तुरंत वह इसे ठीक करें अन्यथा ऐसी डिग्री और कोर्स अमान्य होंगे।

प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले उठाया कदम

यूजीसी ने यह कदम उस समय उठाया है, जब एक ही डिग्री या कोर्स को देश के कई विश्वविद्यालयों व संस्थानों में अलग-अलग नामों से संचालित किया जा रहा है। इन कोर्सों की अवधि भी यूजीसी की ओर से निर्धारित अवधि से अलग रखा गया है। यूजीसी के मुताबिक किसी भी डिग्री या कोर्स को शुरू करने से पहले यूजीसी की ओर से उसे अधिसूचित करता है। इस दौरान डिग्री या कोर्स का नाम, उसकी अवधि, उनमें प्रवेश पाने के लिए निर्धारित योग्यता आदि निर्धारित की जाती है।