लखनऊ(हि.स.)। कोरोना संक्रमण का असर इस बार नये साल के जश्न पर भी देखने को मिलेगा। इस मौके पर होने वाले आयोजनों के लिए पुलिस-प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी। वहीं कार्यक्रम में सौ से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस स बन्ध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। इसमें उन्होंने प्रत्येक जनपदों में नये वर्ष के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का स ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मु य सचिव ने कहा है कि आदेश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाए। निर्देशों में कहा गया है कि नववर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम स बन्धित सम्बन्धित जिलाधिकारी-कमिश्नरेट जिलों में पुलिस कमिश्नर को पूर्व सूचना देकर ही आयोजित किए जाएं। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम,पता,मोबाइल न बर प्राप्त कर सूचीबद्ध कर लिया जाए और उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित सं या भी प्राप्त कर ली जाए। आयोजकों को उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कोविड-19 से बचाव स बन्धी दिशा-निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दिया जाए।यह स्पष्ट कर दिया जाए कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइन के अनुपालन की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।किसी बंद स्थान जैसे हॉल आदि में कार्यक्रम होने की स्थिति में वहां की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत लेकिन एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक की इजाजत होगी। वहीं खुले स्थान में कार्यक्रम होने की स्थिति में ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही मंजूरी दी जाएगी। आयोजन में फेस मास्क,शारीरिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग,सैनिटाइजर और हैंडवॉश की उपलब्धता की अनिवार्य होगी। निर्देशों में कहा गया है कि आयोजकों को आयोजन के दौरान जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की निर्धारित सं या एवं मास्क धारण करने और शारीरिक दूरी का पालन करने ओर कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग,हैंडवॉश एवं सैनिटाइजेशन कराये जाने के स बन्ध में अवश्य अवगत करा दिया जाए। वहीं लोगों को नये वर्ष के पर्व व कार्यक्रम सार्वजनिक स्थानों की जगह अपने घरों में मनाने के लिए प्रेरित किया जाए। वहीं गाइडलाइन को लेकर महानगरों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मुताबिक संवेदनशील जगहों पर पुलिस टीम सतर्कता भी बरतेगी। वहीं महिला सुरक्षा को लेकर आयोजकों को हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी। महिलाएं किसी प्रकार की असुरक्षा होने पर यहां शिकायत दर्ज करा सकेंगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संबंधित संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। कार्यक्रमों में डीजे एवं साउंड सिस्टम के प्रयोग में न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। भीड़ व हुड़दंगियों से निपटने के लिए आयोजन स्थलों, होटलों व शहर में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सादी वर्दी में पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात दिखेंगे। शराब पीकर व तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी।
Related Articles
क्लैट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जारी हुए ये महत्वपूर्ण निर्देश, 8 मई को होनी है परीक्षा
Post Views: 242 नई दिल्ली, । कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, (Common Law Admission Test, CLAT 2022 Exam Date) परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। परीक्षा तिथियों की तारीखों की घोषणा हो गई है। क्लैट परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 8 मई, 2022 को आयोजित होने वाली है। कंसोर्टियम […]
खुशखबरी! सस्ता होगा ट्रेन का सफर एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसद तक कटौती
Post Views: 89 नई दिल्ली, : ट्रेनों से सफर करने वालों को सरकार ने आज बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा कि वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार (AC Chair Cars) और एक्जीक्यूटिव क्लास (Executive Classes) और अनुभूति (Anubhuti) और विस्टाडोम (Vistadome) कोच वाले किराए में 25 […]
प्रियंका चोपड़ा ने मरीन ड्राइव पर ऐसे की मस्ती
Post Views: 225 बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस करीब तीन साल तक विदेश में रहने के बाद अब घर वापसी कर चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई लौटी हैं और उसके बाद से ही उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मुंबई आने के बाद […]