सहारनपुर UP Chunav 2022 कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने सोमवार को सहारनपुर में अपने समर्थकों के बीच समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने का ऐलान किया। इसकी अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थी। इसके पूर्व इमरान मसूद के आवास पर समर्थकों की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में जिले भर से बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा हुए। इमरान मसूद बैठक के बीच पहुंचे और अपने समर्थकों को संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर इमरान मसूद पर आचार सहिंता के उल्लंघन की धारा 188 और महामारी एक्ट की धारा में दर्ज होगा मुकदमा। एसएसपी ने कुतुबशेर थाना प्रभारी को दिए आदेश। शाम तक दर्ज होगा मुकदमा। भीड़ जुटाने व कोरोना के नियमो का पालन न करने का आरोप।
कांग्रेस का हमेशा अहसानमंद रहूंगा
यहां अपने समर्थकों और मीडिया को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने उत्तर प्रदेश के अंदर हम लोग एक सरकार का गठन करें, जिससे प्रदेश विकास की ओर बढ़ें। समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार गठन कर सकती है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी सपा में रह चुके हैं। कहा कि कांग्रेस ने भी सम्मान दिया, राहुल जी और प्रियंका जी ने भी सम्मान दिया। कांग्रेस का हमेशा अहसानमंद रहूंगा। अब सपा के साथ मिलकर ही सरकार बनाने में भागीदारी करेंगे। प्रदेश में अखिलेश जी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यूपी में अखिलेश जी के नेतृत्व में सरकार बने। समाजवादी पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ूंगा।