News TOP STORIES पंजाब राष्ट्रीय

27 अक्टूबर को Amarinder Singh करेंगे नई पार्टी का एलान


  1. Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने का विकल्प खुला रखा है.

Punjab News: पंजाब की सियासत में बुधवार को नया मोड़ आ सकता है. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) 27 अक्टूबर को अपनी नई पार्टी का एलान कर सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से बुधवार शाम चार बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है और इसी दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी का एलान कर सकते हैं.

अमरिंदर सिंह ने पिछले हफ्ते आधिकारिक तौर पर कांग्रेस से अलग होने का एलान किया था. अमरिंदर सिंह की ओर से साफ कर दिया गया था कि वह नई पार्टी बनाकर पंजाब की सियासत में बने रहेंगे. इतना ही नहीं अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन का समाधान निकलने की स्थिति में बीजेपी के साथ गठबंधन का विकल्प भी खुला रखा है.

क्या कोई और बड़ा नेता होगा शामिल?

कैप्टन अमरिंदर सिंह को पिछले महीने नाटकीय अंदाज में सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. सीएम पद छोड़ने के बाद से ही अमरिंदर सिंह कांग्रेस से खफा चल रहे थे. इतना ही नहीं दिल्ली जाकर अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अमरिंदर सिंह पंजाब में बीजेपी का चेहरा बन सकते हैं.

किसान आंदोलन की वजह से फिलहाल पंजाब में बीजेपी सबसे ज्यादा निशाने पर है. इसी वजह से अमरिंदर सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की बजाए अलग पार्टी बनाने का रास्ता चुना है. अमरिंदर सिंह की पार्टी में कांग्रेस का और कौन सा बड़ा नेता शामिल होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. अमरिंदर सिंह ने पंजाब की बाकी राजनैतिक पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखा है.