उत्तर प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य है सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा.. मगर कानपुर की आउटर पुलिस अपनी और अपने सामान की सुरक्षा तक न कर सकी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिधनू थाने के की न्यू आजाद चौकी में घुसकर चोरों ने पिस्तौल और कारसूत पार कर दिए। कमाल की बात ये है कि थाने में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे सो रहे थे। थाना प्रभारी इतना निश्चिंत होकर सो रहे थे कि उन्हें चोरों की आहट तक नहीं लगी और वो पिस्तौल-कारतूस के साथ-साथ वर्दी भी लेकर चलते बने और चौकी प्रभारी सोते रहे। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात के अंधेरे में चोर पुलिस चौकी के अंदर घुस कर सरकारी असलहा, कारतूस, कपड़ों से भरा बैग चोरी कर ले गए और चौकी इंचार्ज समेत पूरा अमला आराम की नींद सोता रहा। सुबह जब ड्यूटी पर सिपाही पहुंचा तो चौकी की हालत देख हड़कंप मच गया। चौकी में चोरी की सूचना आग की तरह फैली तो आनन-फानन में एसपी आउटर समेत पूरा अमला पहुंच गया। चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया। बिधनू थाना क्षेत्र में आने वाली न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी में बुधवार रात चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे ड्यूटी पर थे। रात को ही चोर अंदर घुस कर चौकी इंचार्ज की पिस्टल, 10 कारतूस, कपड़ों से भरा एक बॉक्स चोरी कर ले गए। चोरों को चौकी इंचार्ज की नींद पर इतना भरोसा था कि उन्होंने एक अलमारी और 4 बक्सों के तालों को भी तोड़ा। सुबह सिपाही तेज प्रताप और एक होमगार्ड पहुंचा तो चौकी के अंदर सामान अस्त व्यस्त देखा। सूचना पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह फोर्स के मौके पर पहुंचे, छानबीन करने के बाद चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। सतबरी निवासी एक व्यक्ति को उठा कर पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का फिर विवादित बयान, बोले- हिजाब ना होने से बढ़ेगी आवारगी
Post Views: 590 संभल, । रामपुर से आजम खां (Azam Khan) और संभल से शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता हैं। इनके बयान विवादित होने के साथ ही काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं। हिजाब को लेकर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज भले ही एकमत नहीं हैं, लेकिन संभल […]
मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की जगह बनाई 47 सदस्यीय संचालन समिति,
Post Views: 396 नई दिल्ली, कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यभार संभालने के बाद एक्शन में आ गए हैं। देर शाम बुधवार को उन्होंने 47 सदस्यीय संचालन समिति (Congress Steering Committee) का गठन किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं। हालांकि, इसमें कांग्रेस […]
चालक, खलासीकी हत्याकर सरिया लूटकांडका खुलासा
Post Views: 421 पिस्तौल,कारतूस, खोखाके साथ तीन शातिर अपराधियों गिरफ्तार राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। जनपद पुलिस ने बुधवार को बभनी म्योरपुर मार्ग पर पूर्वांचल ढाबे के पास ट्रकों की लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दो लाख रुपये कीमत की 34 कुंतल 62 किलोग्राम सरिया बरामद कर बीते 19 जनवरी […]