नई दिल्ली, । UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के जारी होने का बेसब्री से स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राएं जानना चाह रहे हैं कि उनके परिणाम किस दिन घोषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)ने इस संबंध में अभी फिलहाल कोई सूचना जारी नहीं की है लेकिन संभावना जताई जा रही है क UPMSP जून के दूसरे सप्ताह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 जारी करेगा।
वहीं इस साल के परिणाम से पहले, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल यानी कि 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट का गिर सकता है। इसका आशय है कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों ही कक्षाओं में पास होने वाले छात्रों की संख्या कम हो सकती है। वहीं अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो, रिजल्ट में इस बार असफल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ सकती है। इसके पीछे की वजह माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली सख्ती को माना जा रहा है।