Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली के इस हिस्से को जाम फ्री करने के लिए बनाए जाएंगे दो नए फ्लाईओवर,


नई दिल्ली । सराय काले खां जिस तरह से परिवहन हब बनता जा रहा है, इसे देखते हुए इस इलाके में जाम लगने की आशंका भी बढ़ रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए अब सराय काले खां से लेकर बारापुला एलिवेटेड कारिडोर तक रिंग रोड को सिग्नल फ्री बनाने की योजना है। इसके तहत रिंग रोड के इस भाग में दो फ्लाईओवर बनाकर रिंग रोड को सिग्नल फ्री किया जाएगा।

 

बात दें कि सराय काले खां में रेलवे स्टेशन पहले से ही है। लेकिन, जब से यहां से दक्षिण भारत के लिए ट्रेनें शुरू हुई हैं, यहां यातायात का दबाव बढ़ गया है। यहां अंतरराज्यीय बस अड्डा है, मेट्रो स्टेशन है और अब रैपिड रेल का भी स्टेशन बन रहा है। ये तीनों इंटर कनेक्टेड भी होंगे। इससे यहां भीड़ बढ़ेगी और अभी जितना जाम लगता है, उससे कहीं अधिक जाम लगने की आशंका जताई जा रही है। इसी के मद्देनजर यह कवायद की जा रही है।