प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लोटे एमआईडीसी में घरदा केमिकल कंपनी में हुई. शनिवार सुबह करीब 9 बजे घरदा कंपनी में अचानक विस्फोट हुआ. धमाका तेज था. विस्फोट में तीन श्रमिक मारे गए थे. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हमारे सहयोगी संस्थान News18 Lokmat के अनुसार विस्फोट में तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. इस हफ्ते लोटे MIDC पर यह दूसरी घटना है.
इससे पहले सोमवार को सुप्रिया लाइफ साइंस प्रा. लिमिटेड कंपनी में आग लगी गई थी. हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. कंपनी में जब आग लगी थी जब सैकड़ों श्रमिक थे. सौभाग्य से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.