पंवारा। मछलीशहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुस्तफाबाद बाजार के निकट एक गांव मे पहुंची गुजरात पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लेकर वापस लौट गई। गुजरात प्रदेश के राजकोट निवासी एक पिता की तहरीर पर 21/08/2022 को राजकोट पुलिस स्टेशन में अपनी पुत्री की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की छानबीन में पता मछलीशहर कोतवाली के मुस्तफाबाद निवासी पिंटू अली पुत्र आसिफ अली अपने को हिन्दू बताकर युवती को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया। जांच-पड़ताल में युवती के बालिग होने पर पुलिस ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया किन्तु युवती के पिता ने राजकोट न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री को मुस्लिम युवक द्वारा झूठ बोलकर और गलत नियत से लेकर फरार होने के आरोप लगाया। जिसके बाद राजकोट न्यायालय ने गुजरात पुलिस को 11/10/2022 युवती न्यायालय में हाजिर करने का आदेश दिया। गुजरात पुलिस द्वारा इंस्पेक्टर पी. वी. त्राजिया के नेतृत्व में महिला फोर्स के साथ अपने वाहन से पहुंचे और कोतवाली पुलिस की एक टीम के साथ मुस्तफाबाद से युवती को बरामद कर अपने साथ ले गई। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि गुजरात पुलिस कोर्ट के आदेश पर युवती को लेकर चली गई।