राजगीर (नालंदा)(आससे)। अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोल्डेन ई-कार्ड, कोरोना वैक्सिनेशन, मुख्यमंत्री ग्राम आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, जल जीवन हरियाली शिक्षक नियोजन आदि विषयो की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थिति रहने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिलाव एवं बेन से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। एसडीओ ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना के तहत जिन लोगों का अग्रिम राशि प्राप्त हो गई है वे अपने आवास का निर्माण गुणवता पूर्वक करा लें। इसकी मॉनिटरिंग प्रखंड स्तर पर किया जाय। उन्होंने गोल्डन ई कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजगीर ने बताया कि मध्य विद्यालय लहुआर के तत्कालीन प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार आजाद के द्वारा 95 हजार 279 रुपया अभी तक जमा नहीं किया गया है। एसडीओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। एसडीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने बाले सभी स्कूलों की जांच कर निरीक्षण प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय राजगीर को उपलब्ध कराई जाय।
वहीं कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में फैल रही अफवाहों पर विराम लगाने हेतु स्थानीय स्तर पर लोगो में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ, बीईओ, पीएचईडी कनीय अभियंता, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी आदि ने भाग लिया।