Latest News राजस्थान

राजस्थान : एक ही घर से एक साथ उठीं 5 अर्थी,


  • बीकानेर, । राजस्थान के बीकानेर जिले के रायसर गांव के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर निवासी महावीर प्रसाद माली के बड़े बेटे लालचंद की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवा रखा था।

लॉकडाउन खुलने पर परिवार के सदस्य पीबीएम अस्पताल में भर्ती लालचंद की कुशलक्षेम पूछने के लिए कार में सवार होकर बीकानेर आ रहे थे। इसी दौरन रास्ते में रायसर गांव के पास सामने से आ रही कैम्पर गाड़ी व कार की आपस में भीषण टक्कर हो गई।

हादसे में लालचंद की पत्नी मैना, भाई हरिप्रसाद की पत्नी गायत्री, हरिप्रसाद का पुत्र अतुल और दूसरे भाई किशोर की पत्नी सविता की मौत हो गई। वहीं इस हादसे का पता चलने पर पीबीएम अस्पताल में भर्ती लालचंद सदमा सहन नहीं कर पाया और उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद देर रात सभी पांचों शव घर पहुंचे, जिससे माहौल गमगीन हो गया।