Latest News उड़ीसा

‘जो लगवाएगा कोरोना की वैक्सीन, उसे किराना सामान पर मिलेगी 5% की छूट’ ओडिशा के इस शहर की पहल


  • ओडिशा (Odisha) में ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं, इसके लिए एक नई पहल की गई है. राज्य के गंजम जिले (Ganjam) में हिंजिली नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के निवासियों को कस्बे की किराना दुकानों (Grocery Stores) से सामान खरीदने पर कम से कम 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी, बस शर्त ये है कि खरीदार को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवानी होगी. इस कदम का मकसद वैक्सीन लेने के लिए आम जनता के बीच अनिच्छा को दूर करना और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है. हिंजिली नगर पालिका की अपील के बाद कम से कम 10 ऐसे दुकानदारों ने यह पेशकश की है.

हिंजिली नगर पालिका (Hinjili Municipal Council) के कार्यकारी अधिकारी मनोरंजन साहू ने कहा, “हमने व्यापारियों या दुकानदारों से केवल उन्हीं कस्टमर्स को सामान खरीदने पर कुछ छूट देने का अनुरोध किया है, जिन्हें पूरी तरह से कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. कम से कम 10 किराना दुकान के मालिक राशन की खरीद पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए 5 प्रतिशत की छूट देने के लिए सहमत हुए हैं.” उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में दुकानदारों को ही खर्च करना होगा, नगर निगम उनके नुकसान या खर्च का मुआवजा नहीं देगा. वे अपने मुनाफे से होने वाले इस खर्चे की भरपाई करेंगे.