जयपुर। राजस्थान सरकार के इस बजट में इस बार महिलाएं भी फोकस में हैं। इस बजट में सरकार केवल सेनेट्री नैपकिन पर 200 करोड़ रुपए खर्च कर सभी महिलाओं को भी मुफ्त में नैपकिन देने का प्रावधान किया है। इस बजट में कोई नया कर न लगाते हुए सरकार ने 50 लाख तक के फ्लैट पर लगने वाले स्टांप ड्यूटी को 6 से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान बजट 2021-22 पेश कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जिन 4 विधायकों की मौत हुई है उनके नाम पर उनके ही क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे।
– लड़कियों की तर्ज पर अब प्रदेश की सभी महिलाओं को भी फ्री सेनेट्री नेपकिन (sanitary napkins) दिया जाएगा। इसके लिए बजट में 200 करोड़ का प्रावधान है। ,
– बजट में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड की घोषणा की गई है। इसके तहत 5 लाख तक ब्याज फ्री लोन दिया जाएगा।
– किसानों के लिए अगले वित्तीय वर्ष से सेपरेट बजट होगा।
– किसानों की कर्ज माफी के लिए वन टाइम सैटलमेंट योजना लाई जाएगी।
– किसान और पशु पालाकों को 16 हजार करोड़ का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।
– प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को नि:शुल्क सफर की सुविधा दी जाएगी।
– सामान्य पात्रता परीक्षा लागू की जाएगी।
– नए वाहनों के साथ ग्रामीण बस सेवा को फिर से शुरू करने का प्रावधान।
– किसानों को 16 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त ऋण वितरित करने का प्रावधान। इस योजना में 21-22 में 3 लाख किसानों को जोड़ने की तैयारी। इसमें कृषि पालकों व पशु पालकों दोनों को शामिल किया जाएगा।
– छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी देने का प्रावधान। पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप मदद भी दी जाएगी।
– पीएचसी को 15 से बढ़ाकर 61 किया जाएगा और जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त में होंगी। सीकर जिले में नए चिकित्सालय खुलेंगे। पाली अस्पताल, चूरू, बाड़मेर में चिकित्सालय भवन बनाए जाने का प्रावधान।
– मेडिकल टूरिज्म सेंटर की स्थापना पीपीपी मोड पर करने का प्रावधान।
– फिल्म प्रोत्साहन नीति लाई जाएगी। राजस्थानी फिल्मों को 25 लाख रुपए की सहयोग राशि और जीएसटी पर 100% छूट देने का प्रावधान बजट में किया गया है।
– राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा। इसके तहत अगले साल 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करने का प्रावधान।
– सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान।
– राज्य के राजमार्ग व मुख्य सड़कों पर ओवरस्पीड व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए योजना कर प्रावधान।
– 37400 आंगनवाड़ी केंद्रों, अंग्रेजी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे। 50 सरकारी स्कूल खुलेंगे व 100 स्कूलों को क्रमोन्नत करने का प्राधान बजट में किया गया है।
-पात्र बेरोजगार युवाओं को 4 माह का प्रशिक्षण देकर अलग-अलग विभागों में राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाए जाएंगे।
– 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने की तैयारी है।
– प्रत्येक परिवार का 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा और कैशलेस इलाज की सुविधा का प्रावधान इस बजट में है। – प्रदेश के 25 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोलने की तैयारी है।
-जिला अस्पताल में 133 तरह की जांचें मुफ्त कराई होंगी।
– जयपुर, बीकानेर, भरतपुर में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोलने का प्रावधान।
– पावटा अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 300 किए जाएंगे।