News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन राठौड़ ने ली शपथ


दिल्ली। राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। मंत्रिमंडल में पहली बार और दूसरी बार चुने गए विधायकों को शामिल किया जा सकता है। 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री और दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी।

20 विधायक लेंगे शपथ

इस कैबिनेट विस्तार में 20 से अधिक मंत्री शपथ ले रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर में सवा तीन बजे राजभवन में शुरू हुआ।

यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

  • मदन दिलावर, जोगाराम पटेल और सुरेश सिंह रावत ने भी शनिवार को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। वह उदयपुर के झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए बाबू लाल खराड़ी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।
  • मंत्रिमंडल में गजेंद्र सिंह खींवसर, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर को भी मिली अहम जिम्मेदारी, राजस्थान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
  • बीजेपी विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

  • कैबिनेट विस्तार पर राजस्थान बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, “सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाला मंत्रिमंडल होगा और राजस्थान की सभी अकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। मंत्रिमंडल का पर्याप्त आकार होने वाला है।”